सारंगढ़ पहुंचे सीएम बघेल, 'सारंगढ़-बिलाईगढ़' जिला वासियों को देंगे 540 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

feature-top

मुख्यमंत्री बघेल आज, 3 सितम्बर को नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ वासियों को 540 करोड़ 32 लाख 98 हजार रुपये की लागत के 46 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। जिसमें 28 करोड़ 3 लाख 1 हजार रुपए की लागत से निर्मित 20 कार्यों का लोकार्पण एवं 512 करोड़ 29 लाख 97 हजार रुपये की लागत से बनने वाले 26 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

मुख्यमंत्री बघेल सारंगढ़ पहुंच चुके है। हैलीपैड में जनप्रतिनिधियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान जिला बनने पर सारंगढ़ में उत्सव का माहौल है। यहां हर कोई अपने मुख्यमंत्री का स्वागत करने को उत्सुक है। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर स्कूल के बच्चे स्वस्फूर्त पहुँचे । ढोल और बिगुल के साथ करेंगे स्वागत। छात्र आदर्श पटेल ने कहा हम बेसब्री से मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे हैं। वहीं नृत्यश्री धारा संस्था सारंगढ़ के बच्चे मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए उत्सुक हैं।

सारंगढ़ में 27 करोड़ 76 लाख 26 हजार रुपये की लागत से 12 लोकार्पण एवं 484 करोड़ 82 लाख 39 हजार रुपये की लागत से 12 भूमिपूजन कार्य शामिल है। इसी तरह बिलाईगढ़ में 26 लाख 75 हजार रुपये की लागत से 8 लोकार्पण एवं 27 करोड़ 47 लाख 58 हजार रुपये की लागत से 14 भूमिपूजन कार्य शामिल है।


feature-top