इस बैंक के ग्राहकों को लगने वाला है झटका, देने होगी पहले से ज्यादा EM

feature-top

Iकेनरा बैंक ने मंगलवार को अलग पीरियड के लोन के लिए फंड की सीमान्त लागत (एमसीएलआर) आधारित लोन रेट में 0.15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजारों को दी यह जानकारी दी। बैंक ने कहा कि यह बढ़ोतरी आज बुधवार (सात सिंतबर) से लागू होगी।

एक साल की अवधि की बेंचमार्क एमसीएलआर मौजूदा 7.65 प्रतिशत से बढ़कर 7.75 प्रतिशत होगी। कार, पर्सनल और होम लोन जैसे ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज की ब्याज दरें इसी के आधार पर तय होती है। सूचना में कहा गया है कि एक दिन से लेकर एक महीने की अवधि की एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है, जबकि तीन महीने के लोन के लिए एमसीएलआर 0.15 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 7.25 प्रतिशत हो गई है।

रिजर्व बैंक ने पिछले महीने नीतिगत दरों में बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद तमाम वाणिज्यिक बैंक कर्ज पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं।


feature-top