बाइडन के बड़े फैसले, अरुण सुब्रमण्यम न्यूयॉर्क के जिला जज मनोनीत

feature-top

अमेरिका के बाइडन प्रशाासन ने बड़े फैसले किए हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल के अमेरिकी वकील अरुण सुब्रमण्यम को न्यूयॉर्क का जिला जज मनोनीत किया है। 

व्हाइट हाउस ने न्यूयार्क जिला कोर्ट में सुब्रमण्यम के अलावा अन्य अदालतों में मनोनयन को लेकर अपना प्रस्ताव मंगलवार को सीनेट को भेजा। सीनेट की मंजूरी के बाद सुब्रमण्यम न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के लिए अमेरिकी जिला कोर्ट में सेवा देने वाले पहले दक्षिण एशियाई जज होेंगे।

एक अन्य अहम फैसले में अमेरिकी सरकार ने देश में सेमीकंडक्टर्स की उत्पादन इकाइयां स्थापित करने और इनका घरेलू उत्पादन बढ़ाने के कई कदम उठाए हैं। बता दें, ताइवान सेमीकंडक्टर्स का सबसे उत्पादक है। ये ऑटोमोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए बेहद जरूरी हैें। चीन के साथ जारी ताइवान के टकराव को देखते हुए बाइडन सरकार का इनका उत्पादन बढ़ाने का फैसला संभावित कमी के मद्देनजर अहम है।


feature-top