सायरस मिस्त्री की मौत के मामले में आया मर्सिडीज़ बेंज़ का बयान

feature-top

लग्ज़री गाड़ियां बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज़ बेंज़ ने कहा है कि वो टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की मौत के लिए ज़िम्मेदार कार हादसे की जांच में अधिकारियों का पूरा सहयोग कर रही है.

मिस्त्री और एक अन्य शख्स जहांगी पंडोल की रविवार दोपहर को महाराष्ट्र के पालघर में कार हादसे में मौत हो गई थी. वहीं, गाड़ी में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ये सब मर्सिडीज़ के एसयूवी मॉडल जीएलसी 220डी 4MATIC में सवार थे. मंगलवार को मिस्त्री का मुंबई के वर्ली में अंतिम संस्कार किया गया.

स्थानीय मीडिया के अनुसार मर्सिडीज़ ने बयान में कहा कि वह हादसे से संबंधित जांच में सभी जरूरी मदद कर रही है. कंपनी ने कहा, "अपने ग्राहक की निजता का सम्मान करने वाले एक ज़िम्मेदार ब्रांड के तौर पर हमारी टीम अधिकारियों के साथ हर ज़रूरी मदद क रही है. ज़रूरत पड़ने पर हम सीधे जांच अधिकारियों को ज़रूरी जानकारी मुहैया कराएंगे."


feature-top