RSS प्रमुख मोहन भागवत रायपुर में करेंगे ताबड़तोड़ बैठकें, जेपी नड्डा भी होंगे शामिल

feature-top

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ताबड़तोड़ बैठकें करेंगे. बीते मंगलवार की देर शाम संघ प्रमुख मोहन भागवत ट्रेन मार्ग से रायपुर पहुंचे. वे रायपुर रेल्वे स्टेशन से सीधे कार्यक्रम स्थल जैनम मानस भवन के लिए रवाना हो गए. संघ प्रमुख आगामी सात दिनों तक राजधानी रायपुर में रहेंगे और संघ की उच्च स्तरीय बैठकों को संबोधित करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये बैठक काफी अहम बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. बता दें कि संघ की टोली प्रमुखों की बैठक 7 से 9 सितंबर तक होगी, जिसमें राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक के लिए एजेंडे सहित मिनट-टू-मिनट का कार्यक्रम तय किया जाएगा. इसके बाद 10, 11 और 12 सितंबर को अखिल भारतीय समन्वय समिति की बैठक होगी, जिसमें कुल 250 राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे बीजेपी की ओर से सिर्फ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संगठन प्रमुख बीएल संतोष शामिल उपस्थित रहेंगे.


feature-top