छत्तीसगढ़ में मोहन भागवत और जेपी नड्डा की जरूरत नहीं: मंत्री अनिला भेड़िया

feature-top

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं मोहन भागवत के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ का सियासी पारा हाई है. 9 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर पहुंचे रहे हैं.

मोहन भागवत और जेपी नड्डा के दौरे पर छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भागवत और नड्डा जैसे लोगों की जरूरत नहीं है.

सीएम भूपेश बघेल पैर जमाकर बैठे हैं उन्हें सत्ता से कोई उखाड़ नहीं सकता। अनिला भेड़िया ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप: छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी कई राज्यों में विधायकों की खरीद फरोख्त में लगी हुई है. लेकिन छत्तीसगढ़ में बीजेपी का यह पैंतरा नहीं चलेगा. बघेल सरकार के खिलाफ हो रही राजनीति: मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि यहां पर कूटनीति भी चल रही है.

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल का सिंहासन डोलाने की कोशिश की जा रही है. परंतु भूपेश बघेल यहां जमकर बैठे हैं कोई उनको हिला नहीं सकता. छत्तीसगढ़ में इस बार केंद्रीय नेतृत्व की एक नहीं चल रही है. जिसके कारण यहां पर लगातार केंद्रीय मंत्रियों और बड़े बड़े लोगों का दौरा जारी है.


feature-top