इन मुद्दों पर काम करेगा संघ और उससे जुड़े संगठन

feature-top

*ब्रांडेड चीजें अच्छी मानने के फैशन की वजह से स्थानीय कामगारों के प्रोड्क्ट को नुकसान हुआ है, स्थानीय चीजों को बढ़ावा दिया जाएगा।

*जीडीपी के बजाए भारतीय मानक इंडेक्स तैयार करने हुआ विचार।

*ऑर्गेनिक फार्मिंग, किसान मजदूर व्यापारी को साथ लेकर चलें, एग्रीकल्चर गैजुएट खेती नहीं करते, जो खेती करते हैं वो शिक्षित नहीं होते।

* इसलिए उनकी शिक्षा पर काम हो। भारत के न्यायालयों में भारतीय भाषाओं में काम हो, जजमेंट भारतीय भाषा में हो, लोगों को पता नहीं चलता वकील जज अंग्रेजी में क्या बोल रहे।

*जनजाति वर्ग के लोगों का माइग्रेशन रोकने पर काम होगा।


feature-top