रायपुर में शारदीय नवरात्र को लेकर देवी मंदिरों में तैयारियां शुरू

feature-top

रायपुर: राजधानी सहित पूरे देश में 26 सितंबर से शारदीय नवरात्र का पावन पर्व शुरू होने जा रहा है जो 5 अक्टूबर तक रहेगा. शारदीय नवरात्र को लेकर राजधानी के देवी मंदिरों में महीने भर पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई है. नवरात्र पर्व को लेकर मंदिर ट्रस्ट के द्वारा मंदिरों की साफ सफाई रंग रोगन तांबे के कलश की साफ सफाई का काम और मिट्टी के नये कलश मंगाए गए हैं. कई देवी मंदिरों में मिट्टी के कलश में ज्योति प्रज्वलित की जाती है. कुछ देवी मंदिरों में तांबे के पात्र में ज्योति प्रज्वलित होती है. तेल के दाम में वृद्धि होने के कारण काली मंदिर में ज्योति कलश के दाम में 200 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.

देवी मंदिरों के पंडित पुजारियों ने बताया कि "शारदीय नवरात्र का पावन पर्व 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. देवी मंदिरों में नवरात्रि पर्व को लेकर महीने भर पहले से ही नवरात्रि को देखते हुए तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है. ज्योति कलश के लिए भी रसीद काटने के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की गई है. जहां पर भक्तजन ज्योति कलश की रसीद प्राप्त कर रहे हैं. राजधानी के दंतेश्वरी मंदिर और मां महामाया मंदिर में ज्योति कलश की राशि में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. लेकिन मां काली मंदिर में जलाए जाने वाले ज्योति कलश की राशि में 200 रुपये की वृद्धि की गई है."


feature-top