बस्तर की संस्कृति परंपरा प्राचीन एवंम विकसित विभिन्नताओं से परिपूर्ण : लखेश्वर बघेल

feature-top
बस्तर के वरिष्ठ विधायक लखेश्वर बघेल व बस्तर सांसद दीपक बैज की मुख्यअथिति में आज नगर पंचायत बस्तर में पहली बार नुवाखानी जुहार भेंट कार्यक्रम रखा गया । इस कार्यक्रम के दौरान श्री लखेश्वर बघेल ने बड़ी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी विभिन्नताओं तथा विविधताओं के कारण हम एक साथ विभिन्न संस्कृतियों और परंपराओं को अपने बस्तर में ही देख सकते हैं । आप लोगों की ऊर्जा शक्ति के आगे मै नतमस्तक हूं संस्कृति जीवन के निकट से जुड़ी है यह कोई बाह्य वस्तु नहीं है और न ही कोई आभूषण है । जिसे मनुष्य प्रयोग कर सकें यह केवल रंगों का स्पर्श मात्र भी नहीं है यह वह गुण है जो हमें मनुष्य बनाता है । संस्कृति के बिना मनुष्य ही नहीं रहेंगे संस्कृति परम्पराओं से, विश्वासों से, जीवन की शैली से, आध्यात्मिक पक्ष से, भौतिक पक्ष से निरन्तर जुड़ी है । यह हमें जीवन का अर्थ, जीवन जीने का तरीका सिखाती है मानव ही संस्कृति का निर्माता है और साथ ही संस्कृति मानव को मानव बनाती है ।
feature-top