यूपी के बुंदेलखंड में बनेगा पहला टाइगर रिजर्व, योगी सरकार ने दी मंजूरी

feature-top

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुंदेलखंड में पहले टाइगर रिजर्व की मंजूरी दे दी है। इस रिजर्व का नाम रानीपुर टाइगर रिजर्व होगा, जो 52 हजार हेक्टेयर में फैला है। यूपी कैबिनेट की बैठक के बाद जिले में टाइगर रिजर्व की मंजूरी मिली है। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद बुंदेलखंड में रोजगार के अवसर भी बढ़ने की उम्मीद है। बता दें कि योगी सरकार ने प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने पर फोकस कर रही है। अब सरकार ने बुंदेलखंड की तस्‍वीर बदलने की ठान ली है। 750 करोड़ से बुंदेलखंड में वाटर स्पोटर्स ईको टूरिज्म रोपवे हेलीपोर्ट बनेगा। बाबा गोरखनाथ की 51 फीट की प्रतिमा लगेगी। किले हेरिटेज होटल में तब्‍दील होंगे।


feature-top