लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया...' कांग्रेस अध्यक्ष पद के नामांकन से पहले शशि थरूर ने क्यों कहा एसा

feature-top

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने जा रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने 30 सितंबर को नामांकन दाखिल करने से पहले बुधवार को एक शायरी के जरिए परोक्ष रूप से यह दावा किया कि उनकी उम्मीदवारी के समर्थन का दायरा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि वो जैसे-जैसे आगे आगे बढ़ते गए वैसे-वैसे उनका कारवां बनता गया। अपनी उम्मीदवारों को मजबूत बताने के लिए उन्होंने मशहूर शायर और गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी का शेरर ट्वीट किया है।

केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए कहा मैं 'अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल, मगर लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया।' उनके इस ट्वीट का सीधा मतलब लगाया जा रहा है कि वो यह बताना चाहते हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए उनको मिलने वाला समर्थन बढ़ता जा रहा है। थरूर 30 सितंबर को सुबह 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।


feature-top