अली मोहम्मद मगरे जम्मू कश्मीर में चीफ जस्टिस हाेंगे

feature-top
सुप्रीम काेर्ट काॅलेजियम ने हाईकाेर्ट के तीन जजाें का चीफ जस्टिस पद के लिए प्रमाेशन किया है। जस्टिस जसवंत सिंह को ओडिशा हाईकोर्ट, जस्टिस पीबी वरले को कर्नाटक हाईकोर्ट और जस्टिस अली मोहम्मद मगरे को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है। चीफ जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इस संबंध में सिफारिश की है। हाईकाेर्ट के दाे चीफ जस्टिस का तबादला किया है।
feature-top