दिल्ली में 25 अक्टूबर से बिना पाॅल्यूशन सर्टिफिकेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीज़ल

feature-top

दिल्ली में 25 अक्टूबर से पेट्रोल पंप से पेट्रोल और डीज़ल ख़रीदने पर प्रदूषण जाँच प्रमाण पत्र (पीयूसीसी) दिखाना ज़रूरी होने जा रहा है.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने अपने ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है.

उनके अनुसार, राज्य का पर्यावरण विभाग जल्द ही इसके लिए अधिसूचना जारी करेगा.

उन्होंने लिखा, ‘‘वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली के सभी पेट्रोल पम्पों पर ईंधन (पेट्रोल, डीजल) लेने के लिए आगामी 25 अक्टूबर से प्रदूषण जाँच प्रमाण पत्र (पीयूसीसी) अनिवार्य करने की तैयारी. पर्यावरण विभाग को जल्द नोटिफिकेशन जारी करने का निर्देश दिया गया.’’


feature-top
feature-top