यूक्रेन के ज़ोपोरिज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के प्रमुख को रूस ने लिया हिरासत में

feature-top

संयुक्त राष्ट्र संघ की परमाणु निगरानी संस्था आईएईए ने रूस के साथ हुई बातचीत के बाद पुष्टि की है कि रूस की सेना ने यूक्रेन के ज़ोपोरिज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के प्रमुख को हिरासत में ले लिया है.

ऊर्जा संयंत्र के प्रमुख इहोर मुराशोव को ‘सवालों के जवाब देने के लिए अस्थाई तौर पर‘ हिरासत में ले लिया गया है.

दावा किया गया है कि मुराशोव को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार की दोपहर को आंखों पर पट्टी बांधकर अज्ञात स्थान पर ले जाया गया.

रूस के इस क़दम ने संयुक्त राष्ट्र संघ को रूस से ‘जवाब मांगने’ को विवश किया.

यूक्रेन की सरकारी परमाणु एजेंसी एनरऑटम के प्रमुख ने बीबीसी को बताया कि यह घटना तब हुई जब रूस ने यूक्रेन के चार इलाक़ों पर क़ब्ज़ा करने का एलान किया.

ख़बरों के अनुसार, मुराशोव को कथित तौर पर परमाणु ऊर्जा संयंत्र को रूस की परमाणु संस्था रोसाटॉम को सौंपने के लिए मजबूर किया है, लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं थे.


feature-top