पुणे के चांदनी चौक ब्रिज में किया गया ब्लास्ट, केवल आधा हिस्सा ही गिरा

feature-top

महाराष्ट्र के पुणे स्थित चांदनी चौक पुराने पुल को ब्लास्ट किया गया। इस पुल की वजह से ट्रैफिक की समस्या पैदा होती थी, इसीलिए सरकार ने इसे गिराने का फैसला किया था। इस पुल को गिराने के लिए मुंबई स्थित कंपनी एडिफिस कंपनी को जिम्मा दिया गया है, जिसने दिल्ली में ट्विन टॉवर को भी गिराया था। हालांकि, पुल पूरी तरह से नहीं गिरा है। महज पांच सेकेंड के धमाके में पुल का केवल आधा हिस्सा ही गिर पाया है। इस बीच, विस्फोट के बाद पोकलेन की मदद से पुल के बाकी हिस्सों को गिराने का काम शुरू हो गया है।


feature-top