चुनाव से पहले सक्रिय हुए नंद कुमार साय

feature-top

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता नंद कुमार साय पार्टी की लीक से हटकर सक्रिय हुए हैं। इस बार वे राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व विधायक वीरेंद्र पाण्डेय के साथ मिलकर "स्वाभिमान यात्रा' निकालने जा रहे हैं। दोनों नेताओं ने रविवार को रायपुर में इसकी घोषणा की। इसकी शुरुआत दिवाली बाद पेण्ड्रा से होनी है।

इस यात्रा के केंद्र बने नंदकुमार साय ने प्रेस से चर्चा में कहा, गठन के दशकों बीत जाने के बाद आज छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान की रक्षा करने की आवश्यकता आ गई है। छत्तीसगढ़ कर्ज में डूबता जा रहा है। रमन सिंह के शासनकाल में लगभग 42 हजार करोड रुपए का कुल कर्ज था। यह बढ़कर एक लाख तीन हजार करोड़ रुपए के लगभग हो चुका है। कर्ज में डूबा प्रदेश और कर्ज में डूबी जनता कभी स्वाभिमान से सर नहीं उठा सकती। भाजपा और कांग्रेस की ओछी राजनीति और नेतृत्व विहीन परिस्थितियों के कारण इस यात्रा की जरूरत हुई है। समाज के सज्जन, ईमानदार और चरित्रवान कार्यकर्ताओं और नेतृत्वकर्ताओं के साथ छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान की रक्षा करने, छत्तीसगढ़ को सोने की चिड़िया बनाने के उद्देश्य से आमूलचूल परिवर्तन करने का लक्ष्य लेकर स्वाभिमान यात्रा का आयोजन निश्चित हुआ है। इस यात्रा में छत्तीसगढ़ के लोगों को सम्मानजनक जिंदगी और इज्जत की रोटी की व्यवस्था पर बात होगी।


feature-top