चुनाव से पहले ही शशि थरूर ने मान ली मल्लिकार्जुन खड़गे से हार? अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग से पहले कही यह बात

feature-top

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव आज होने वाला है। इससे पहले रविवार को शशि थरूर ने कुछ ऐसा कहा, जिसे परिणाम के लिहाज से संकेत माना जा सकता है। शशि थरूर ने कहा कि अगर अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़गे की जीत होती है तो थरूर को उनके साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं होगी। तिरुवनंतपुरम के सांसद ने इस दौरान एक बार फिर कांग्रेस की कार्यपद्धति में बदलाव लाने की बात कही। थरूर ने कहा कि उनके और खड़गे के आदर्शों में अंतर नहीं है।

अभी तक कर रहे थे ऐसी टिप्पणियां

 बता दें कि अभी तक शशि थरूर अध्यक्ष पद के अपने प्रतिद्वंद्वी मल्लिकार्जुन खड़गे पर कुछ अलग किस्म की टिप्पणियां करते रहे हैं। इन टिप्पणियों में कभी थरूर ने खड़गे को ज्यादा समर्थन मिलने की बात कही तो कभी उन्हें गांधी परिवार का फेवरेट तक बता दिया। लेकिन वोटिंग की पूर्व संध्या से ऐन पहले जिस तरह से शशि थरूर ने अपने सुर बदले हैं, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवत: उन्हें भी हवा के रुख का अंदाजा होने लगा है।


feature-top