गलवान में चीन को मिला था गहरा घाव, CPC की बैठक से पहले दिखाया वीडियो

feature-top

चीन में सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी चाइना की सबसे अहम बैठक बीजिंग में शुरू हो गई है। इस मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने लंबी-चौड़ी रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। यह भी लगभग तय ही है कि जिनपिंग अभी चीन की सत्ता पर काबिज रहेंगे। ग्रेट हॉल में बैठक शुरू होने से पहले ही गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प की क्लिप भी दिखाई गई। इसीसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चीन अपनी विस्तारवादी नीति और भारत की रणनीति को कितना तवज्जो देता है और आने वाले समय में उसकी क्या पॉलिसी होगी।

इस बड़ी बैठक में पीपल्स लिबरेशन आर्मी 304 सैन्य अधिकारियों को बुलाया गया था। उन्हीं में की फाबाओ भी शामिल थे। बैठक में कुल 2300 लोग बुलाए गए थे। की फाबाओ पीएलए में रेजिमेंट कमांडर हैं। ग्रेट हॉल में चीनी सरकार की उपलब्धियों को बताने वाला जो वीडियो चलाया गया उसमें यह भी दिखाया गया कि फाबाओ भारतीय सैनिकों की तरफ दौड़ रहे हैं। यह वीडियो 15 जून 2020 का है।


feature-top