विदेशी निवेशकों ने दिया झटका, शेयर बाज़ार से दो हफ्ते में 7500 करोड़ निकाले

feature-top

विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर के पहले दो कारोबारी हफ्तों में करीब 7500 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.

भले ही दुनिया की तमाम अर्थव्यवस्थाओं में भारत को अब भी मजबूत माना जा रहा हो, लेकिन विदेशी निवेशक चिंता में हैं. भारतीय रिज़र्व बैंक के तमाम प्रयासों के बावजूद भी महंगाई के काबू में नहीं आने, ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी से कारोबारियों को आ रही मुश्किलों और आईएमएफ समेत कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के भारत की जीडीपी ग्रोथ अनुमान में कमी करने से विदेशी निवेशक चिंता में हैं.

वहीं, अमेरिकी फेडरल रिज़र्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने से उन्हें भारत से पैसा निकालकर वहाँ निवेश करना ज़्यादा सुरक्षित और फ़ायदेमंद नज़र आ रहा है. कुल मिलाकर इस साल यानी 2022 में विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाज़ारों से 1.76 लाख करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं.


feature-top