शाहीन अफ़रीदी से कैसे निपटा जाए? बताया सचिन तेंदुलकर ने

feature-top

भारत और पाकिस्तान के बीच का क्रिकेट मैच किसी उत्सव से कम नहीं होता. लेकिन बात यदि विश्व कप की हो, तो दोनों टीमों की प्रतिद्वंद्विता अपने चरम पर पहुंच जाती है.

ऐसे में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में टी20 विश्वकप में दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है. इस मैच में दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए हर दांव आज़माने को तैयार है. पाकिस्तान इस मैच में भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों पर लगाम लगाना चाहेगा, वहीं भारत भी शाहीन अफ़रीदी और हारिस रऊफ़ जैसे गेंदबाज़ों से निपटना चाहेगा. इनमें भी अफ़रीदी को लेकर भारत के बल्लेबाज़ ख़ासकर सतर्क रहेंगे

 अफ़रीदी से निपटना कैसे होगा आसान

 वह इसलिए भी कि भारत के बल्लेबाज़ों के ज़ेहन में ठीक साल भर पहले दुबई में हुए पिछले टी20 विश्वकप का वह मैच ज़रूर होगा, जब अफ़रीदी ने टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ी को तहस-नहस कर दिया था. 24 अक्टूबर, 2021 को हुए उस मैच में अफ़रीदी ने महज़ चार गेंदों के भीतर पहले रोहित शर्मा और फिर केएल राहुल को आउट करके सनसनी मचा दी थी. बाद में उन्होंने भारतीय पारी के टॉप स्कोरर विराट कोहली को भी आउट कर दिया था. सीमित ओवरों के क्रिकेट में शाहीन अफ़रीदी इस समय दुनिया के तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं. ऐसे में भारतीय टीम शाहीन अफ़रीदी पर नकेल कसने की योजना ज़रूर बना रही होगी.

सचिन ने क्या सलाह दी?

भारत की इस चुनौती को हल करने की कोशिश क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने की है. उन्होंने भारतीय टीम को सीधे बल्ले से खेलने और सामने 'V' में खेलने की सलाह दी है. तेंदुलकर ने कहा, ''शाहीन एक आक्रामक गेंदबाज़ हैं और वे विकेट लेना चाहते हैं. वे गेंद को ऊपर उठाकर उसे स्विंग कराने की कोशिश करते हैं. उनमें बल्लेबाज़ों को वे हवा में और पिच के बाहर अपनी गति से छकाने की क्षमता है. इसलिए रणनीति होनी चाहिए कि उनके गेंदों को सीधे बल्ले से और 'V' एरिया के भीतर खेलें.'' सचिन तेंदुलकर ने बताया, ''वे अच्छी शॉर्ट गेंद भी फेंकते हैं, जिससे बल्लेबाज़ जल्दी बल्ला चलाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो सकता है.''


feature-top