महंगाई नहीं हो रही काबू, आरबीआई फिर बढ़ा सकता है ब्याज दर

feature-top

रिजर्व बैंक एक बार फिर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है. केंद्रीय बैंक 3 नवंबर को अपनी मौद्रिक नीति कमेटी की विशेष बैठक कर रहा है.

इसमें लगातार पिछली तीन तिमाहियों के दौरान ब्याज दर छह फीसदी से नीचे रखने में मिली नाकामी पर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

रिजर्व बैंक ने अपने एक बयान में कहा है, ‘’ आरबीआई एक्ट के सेक्शन 45ZN के तहत मौद्रिक पॉलिसी कमेटी की विशेष बैठक 3 नवंबर 2022 को बुलाई गई है. ‘’।।।। महंगाई बेकाबू.

सेक्शन 45ZN का संबंध महंगाई के लक्ष्य बरकरार रखने से जुड़ा है.रिजर्व बैंक की ओर से महंगाई नियंत्रण की कोशिश के बावजूद महंगाई दर लगातार बढ़ रही है. सितंबर में खुदरा महंगाई दर 7.41 फीसदी हो गई थी वहीं अगस्त में ये सात फीसदी थी.

खाद्य महंगाई दर सितंबर में 8.60 फीसदी बढ़ी. अगस्त में यह 7.62 फीसदी बढ़ी. महंगाई को काबू करने के लिए आरबीआई रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी कर रहा है .

सितंबर में मौद्रिक नीति कमेटी की बैठक के बाद रिजर्व बैंक ने रेपो रेट आधा फीसदी बढ़ाने का फैसला किया था.

इससे यह 5.4 से बढ़ कर 5.9 फीसदी हो गया था. इससे पहले आरबीआई ने अगस्त में भी रेपो रेट में आधा फीसदी बढ़ोतरी की थी. मई महीने में भी हुई एमपीसी की बैठक में रेपो रेट को आधा फीसदी बढ़ा कर 4.90 फीसदी कर दिया गया था.


feature-top