- Home
- टॉप न्यूज़
- रायपुर
- मुख्यमंत्री 28 अक्टूबर को चारामा में 58 करोड़ के 115 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन
मुख्यमंत्री 28 अक्टूबर को चारामा में 58 करोड़ के 115 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कांकेर जिले के चारामा प्रवास पर है। मुख्यमंत्री इस अवसर पर 58 करोड़ 05 लाख रूपये के 115 विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे। इनमें 49 करोड़ 24 लाख रूपये के 96 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 08 करोड़ 81 लाख रूपये के 19 कार्यों का लोकार्पण होगा। इसके अलावा हितग्राहीमूलक योजनाओं में सामग्री व चेक का वितरण भी किया जायेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जिन विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा। उनमें प्रमुख रूप से नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के विभिन्न वार्डाे में अधोसंरचना मद से 02 करोड़ 81 लाख रूपये के सी.सी.रोड व नाली निर्माण कार्य, 15वें वित्त आयोग मद अंतर्गत 44 लाख रुपये की लागत से विभिन्न वार्डों में सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य, कोरर-तरांदूल मार्ग में 02 करोड़ 30 लाख 29 हजार रूपये की लागत से 2.10 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित, कोर्रामपारा-घोठा से परवी मार्ग निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित लागत 12 करोड़ 91 हजार रूपये, ग्राम पंचायत परवी में नरवा विकास कार्यक्रम अंतर्गत मांगरा नाला भाग-02 नालों का उपचार कार्य लागत 01 करोड़ 12 लाख 56 हजार 700 रूपये, ग्राम पंचायत डोंगरकट्टा में नरवा विकास कार्यक्रम अंतर्गत बयानार नालों का उपचार कार्य लागत 88 लाख 81 हजार 700 रूपए की लागत के कार्य शामिल है।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री द्वारा चारामा विकासखण्ड अंतर्गत करिहा ग्राम पंचायत में नरवा विकास के अंतर्गत चयनित रौतकोनहा नालों का उपचार कार्य लागत 01 करोड़ 69 लाख 78 हजार 800 रूपये, कांटागांव से भोथा सड़क निर्माण कार्य लंबाई 3.10 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित लागत 03 करोड़ 14 लाख 10 हजार रूपये, जनपद पंचायत चारामा अंतर्गत 14 ग्राम पंचायतों में वैकल्पिक प्रवाह प्रकाश व्यवस्था लागत 201 लाख 60 हजार रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। दुर्गूकोंदल विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत घमरे कोण्डे में मेटाघमरे नाला का उपचार कार्य लागत 97 लाख 33 हजार रूपये, ग्राम पंचायत साधुमिचगांव में हडमालेण्डी नाला का उपचार कार्य लागत 47 लाख 48 हजार रूपए के कार्यों का भूमिपूजन होगा। कांकेर विकासखण्ड अंतर्गत नगरपालिका कांकेर के ग्राम पंचायत इच्छापुर, बागोडार, मरकाटोला और मालगांव, नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अभनपुर और घोटियावाही, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चारगांव और ग्राम पंचायत भैंसासुर, पोड़गांव तथा सरण्डी में गोदाम सह कार्यालय भवन निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन किया जाएगा। इनमें प्रत्येक गोदाम-सह-कार्यालय भवन की लागत 25 लाख 26 हजार रूपये है। इसके अलावा ग्राम पंचायत बादल में मुख्य सड़क से धान खरीदी केन्द्र एवं धान खरीदी केन्द्र से पंचायत भवन तक सी.सी.रोड निर्माण कार्य लागत 01 करोड़ 97 लाख 40 हजार रूपये और अंतागढ़ विकासखण्ड के एकलव्य आवासीय विद्यालय लामकन्हार का उन्नयन एवं सुदृढ़िकरण अन्य निर्माण कार्य सहित लागत 05 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 08 करोड़ 81 लाख रूपये के 19 कार्यों का लोकार्पण भी किया जाएगा। इनमें प्रमुख रूप से भानुप्रतापपुर में निर्मित 50 सीटर पो.मैट्रिक बालिका छात्रावास भवन निर्माण लागत 191 लाख रूपये, चारामा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सराधुनवागांव में निर्मित महिला स्व सहायता समूह के आजीविका संवर्धन हेतु वर्किंग शेड निर्माण लागत 07 लाख 60 हजार रूपये तथा अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बेलोण्डी में 127 लाख रूपये की लागत से निर्मित 50 सीटर प्री.मैट्रिक बालिका छात्रावास भवन निर्माण का लोकार्पण किया जायेगा।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS