सूर्यकांत तिवारी ने न्यायालय में किया सरेण्डर

feature-top
खनिज और परिवहन के कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने जिला न्यायालय में सरेण्डर कर दिया है. माना जाता है कि तिवारी ने ए एस राजपूत के न्यायालय में सरेण्डर किया है. सरेण्डर के वक्त उसने अपना चेहरा ढंक रखा था इसलिए पहचानना मुश्किल था. बाद में जब उसने खुद को सरेण्डर किया तो रायपुर न्यायालय में गहमागहमी मच गई. जानते चलें कि ईडी को कई दिनों से सूर्यकांत तिवारी की तलाश थी. इसके खिलाफ बंगलुरू में एफआईआर भी दर्ज है जिसके बाद वह फरार चल रहा था. तिवारी का नाम प्रदेश में अवैध खनिज परिवहन मामले में सामने आया और ईडी के छापों के बाद उसकी गिरफतारी होने की सूचना थी लेकिन वह हो ना सकी. हालांकि उसके ​एक रिश्तेदार को रायगढ़ से गिरफतार किया जा चुका है. श्री तिवारी के सरेण्डर करने के बाद अब सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं तथा सरकार के बड़े अफसरों की धड़कनें तेज हो गई हैं. समझा जा रहा है कि उसके सीने में कई राज और नाम दफन हैं. यदि ईडी ने ज्यादती की तो तिवारी कई नामों का खुलासा कर सकता है. उसके कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओं के साथ रिश्ते हैं. फिलहाल यही जानकारी है. ज्यादा जानकारी होने पर अपडेट किया जायेगा.
feature-top