सूर्यकांत तिवारी के सरेंडर होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं की धड़कनें तेज हुई

feature-top

खनिज और परिवहन कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के सरेंडर करने के बाद अब सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं तथा सरकार के बड़े अफसरों की धड़कनें तेज हो गई हैं। समझा जा रहा है कि उसके सीने में कई राज और नाम दफन हैं। यदि ईडी ने ज्यादती की तो तिवारी कई नामों का खुलासा कर सकता है। उसके कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओं के साथ रिश्ते हैं।

बीते दिनों IAS अधिकारी समीर विश्नोई को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। उनके साथ कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को भी जेल भेजा गया था। न्यायिक रिमांड की यह अवधि 10 नवम्बर को पूरी हो रही है। उस दिन तीनों आरोपियों को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। तिवारी के वकील फेजल रिजवी ने कहा कि ईडी के अधिकारी रिमांड पर लेने आवेदन बनवा रहे है।हम भी पूरी तरह से रिमांड को लेकर आश्वस्त है।


feature-top