मध्य प्रदेशः पुल से गिरे ट्रैक्टर-ट्रॉली, 3 की मौत, कई घायल

feature-top

मध्य प्रदेश के दतिया में सिंध नदी के ऊपर बने पुल से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के गिरने से 3 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 23 लोग घायल हुए हैं.

।्दतिया ज़िले के एसपी अमन राठोड़ ने बताया कि माहौल अफरा तफरी का है और प्रशासनिक अमला और स्थानीय लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं.

कई घायलों को दतिया के विभिन्न अस्पतालों में भरती कराया गया है जिसमे से कई लोगों की हालत ‘बेहद गंभीर’ बनी हुई है.

बचाव कार्य में लगे एक स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने मिडिया को बताया कि ट्राली में सवार सभी लोग रतनगढ़ माता के मंदिर के दर्शन के बाद लौट रहे थे. घटनास्थल ज़िले के सेवढ़ा थाना के क्षेत्र में आता है.

पुलिस का कहना है कि ट्राली में सवार सभी लोग भिंड के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि यह सभी लोग भिंड ज़िले के दबोह के निवासी है.

जानकार बताते हैं कि इस नदी पर ये पहला बड़ा हादसा नहीं है . इससे पहले वर्ष 2006 में सिंध नदी के पास मदीखेड़ा बाँध से अचानक पानी छोड़े जाने की वजह से 57 लोग बह गए थे. तब भी मरने वाले श्रद्धालु ही थे जो नदी के पास पूजा करने के लिए जमा हुए थे.

फिर साल 2013 में एक बार फिर सिंध नदी में उफान आया और पुल धंस गया जिसमें 115 लोगों की मौत हुई थी.

ये दोनों बड़े हादसे अक्टूबर माह में ही हुए थे जब त्योहारों का मौसम था. स्थानीय पत्रकार बताते हैं कि पिछले दोनों हादसों के बावजूद किसी पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई


feature-top