शराब की बोतल में जहरीले करैत सांप के मिलने पर हड़कंप

feature-top
शराब की बोतल में जहरीले करैत सांप के मिलने पर हड़कंप मच गया। मामला जांजगीर-चाम्पा जिले के पामगढ़ का है। सील बंद देसी शराब की बोतल में खरीदार ने मरा हुआ सांप देखा,जिसके बाद उसने अपने साथी को इसकी सूचना दी,धीरे-धीरे यह खबर आसपास के क्षेत्र में भी फैल गई जिसके बाद देखने वालों की भीड़ शराब दुकान के पास इकट्ठी हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनसरी निवासी वीरेन्द्र दास अपने साथी के साथ पामगढ़ स्थित शराब दुकान पहुंचा था। उसने देशी शराब खरीदी और पीने के लिए पास ही बैठ गया । लेकिन जैसे ही उसने शराब की बोतल खोलने के लिए उठाया । माजरा देखकर उसके होश उड़ गए। दरअसल बोतल के अंदर उसे मरा हुआ सांप तैरता नजर आया। जिसे देख कर वह हड़बड़ा गया। इस बात की जानकारी उसने अपने साथी को दी । धीरे-धीरे यह बात वहां बैठे अन्य लोगों को भी लगी । जिसके बाद देखते ही देखते वहां भारी भीड़ इकठ्ठी हो गई । माजरे को देखकर वहां उपस्थित शराब पीने वाले लोगों में डर समा गया। क्योंकि शराब की बोतल सील बंद थी ।
feature-top