डिवाइडर घोटाले पर बोले निगम कमिश्नर- खुला चैलेंज कर रहा हूं, मेरी शिकायत कर दें

feature-top

रायपुर नगर निगम के आयुक्त और भाजपा के पार्षदों के बीच जबरदस्त बहस हो गई। सारा बखेड़ा डिवाइडर घोटाले की वजह से खड़ा हुआ। दरअसल गुुरुवार की दोपहर निगम का भाजपा पार्षद दल निगम आयुक्त मयंत चर्तुवेदी से मिलने पहुंचा। तेलीबांधा में बन रहे डिवाइडर के काम को बिना किसी टेंडर के शुरू कराने और आर्थिक अनियमित्ता के आरोप भाजपा पार्षदों ने लगाए।

निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि बिना आयुक्त की जानकारी के निगम कोई काम नहीं कर सकता। इशारों-इशारों ने में मीनल चौबे ने आयुक्त से कह दिया कि या तो आपको कुछ पता ही नहीं है या तो अपने चहेतों को काम देने की वजह से ये सब किया जा रहा है।

मीनल चौबे की ये बात सुनने के बाद निगम आयुक्त ने कहा- आप मेरे ही सामने बैठकर मुझ पर ऐसे आरोप मत लगाइए। आपको लगता है मैं गलत हूं तो जाकर शिकायत करिए। मैं खुला चैलेंज कर रहा हूं मेरी शिकायत करिए मेरे अकाउंट्स की डीटेल निकालकर देख लिजिए। जहां शिकायत करनी है करिए। मैं अभी फौरन किसी बात का जवाब नहीं दे सकता, मैं जन प्रतिनिधि नहीं हूं। मैं प्रक्रिया से काम कर सकता हूं। जो प्रक्रिया होगी वैसे ही काम होगा।


feature-top